हरिद्वार। नगर कोतवाली क्षेत्रान्गर्त पंतद्वीप पार्किंग के निकट पैसों को लेकर हुये मामूली विवाद में सुलभ शौचालय के संचालक ने अपने समर्थकों के साथ देहरादून के यात्री परिवार की बुरी तरह पिटाई कर दी। वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए रोड़ीबेलवाला चैकी पुलिस ने सुलभ शौचालय संचालक समेत चार आरोपियों को शांतिभंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि बीती शाम देहरादून का एक यात्री परिवार गंगा स्नान के लिए आया था। परिवार का एक सदस्य सुलभ शौचालय में शौच के लिए गया था, जहां पैसे को लेकर उनका विवाद शौचालय के संचालक से हो गया। आरोप है कि शौचालय संचालक ने आसपास के अपने समर्थकों को मौके पर बुला लिया और देहरादून के यात्री परिवार की पिटाई कर दी। परिवार की महिलाएं गुहार लगाती रही लेकिन शौचालय संचालक और उसके समर्थक डंडे से पिटाई करते रहे। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची रोड़ीबेलवाला चैकी पुलिस दोनों पक्षों को चैकी ले आई, जहां उन दोनों के बीच समझौता हो गया। लेकिन पूरे घटनाक्रम का वीडियो वायरल होने से मामले ने तूल पकड़ लिया। पुलिस ने वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए रविवार को मारपीट करने के आरोपी शौचालय संचालक पवन पुत्र रामपाल निवासी सुखी नदी इंद्रा एक-विकास कालोनी भूपतवाला गिरफ्तार हुए। मनोज पुत्र बनवारी लाल निवासी कशेरवा कलां थाना शामली यूपी, नंदकिशोर पुत्र दुलारचंद निवासी ब्रह्मपुरी एवं राजू पुत्र मलखान सिंह निवासी शिवगढ़ भीमगोड़ा को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि इस संबंध में कोई तहरीर नहीं मिली है। सभी आरोपियों का शांतिभंग करने के आरोप में चालान कर दिया गया है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment