हरिद्वार। उत्तराखण्ड वाल्मीकि स्वच्छकार संयुक्त मोर्चे द्वारा मांगो पर कार्रवाई नहीं किए जाने पर सरकार के प्रति नाराजगी जताते हुए शीघ्र कार्रवाई की मांग की है। मोर्चे के संयोजक मण्डल के सदस्य व अखिल भारतीय सफाई मज़दूर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र तेश्वर ने प्रैस को जारी विज्ञप्ति में बताया कि स्वच्छकारों की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए सरकार को 14 सूत्रीय मांग पत्र दिया गया था। इस संबंध में प्रदेश के शहरी विकास मंत्री से 20 जुलाई को तथा 27 जुलाई को मुख्यमंत्री से मोर्चे के प्रतिनिधिमण्डल की वार्ता हुई थी। वार्ता में जिन मुद्दों पर सहमति बनी थी उन पर अभी तक कोई कार्यवाही न होने से सफाई मज़दूर भ्रम की स्थिति में है। सुरेन्द्र तेश्वर ने बताया कि जिन विषयों को कैबिनेट में लाया जाना था। उन्होंने न तो अभी तक केबिनेट में लाया गया ओर जो विषय शहरी विकास मंत्री स्तर के थे उन पर भी कोई शासनादेश नही हो पाया। इससे सफाई कर्मियों में नाराजगी है। श्रमिक नेता सुरेन्द्र तेश्वर ने मुख्यमंत्री, शहरी विकास मंत्री राज्य सफाई कर्मचारी आयोग अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सदस्यों से मोर्चे के साथ हुए समझौते के अनुसार शीघ्र कार्यवाही की मांग की है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment