हरिद्वार। कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक शुक्रवार को स्थानीय होटल में कांग्रेस (ओबीसी विभाग) के राष्ट्रीय सह समन्वयक अनिल भास्कर की अध्यक्षता में हुई। अनिल भास्कर ने कहा कि चुनाव नजदीक है और हम मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाने को लेकर तैयार हैं। कहा कि पिछले 19 वर्षो का हिसाब हरिद्वार विधायक से लेने का समय है। हमें हरिद्वार के विकास के मुद्दों पर जनता को जागरूक कर बात करनी चाहिए जिसके लिए इसी हफ्ते से हमें वार्ड स्तर तक काम करना शुरू करना है। इस अवसर आर्य नगर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस कही भी कमजोर नहीं है बस हमें सही दिशा और सकारात्मक सोच की जरूरत है। इसी सोच से हम कांग्रेस को जनता के बीच ले जाएंगे और निश्चित ही कांग्रेस 2022 में सत्ता में आएगी। कहा कि कार्यकर्ताओ को खुद को अपने अपने क्षेत्र में मजबूत करने की जरूरत है। पूर्व प्रदेश सचिव विभाष मिश्रा ने कहा कि इस तरह की क्षेत्रवार बैठक और जनता से मिलने की योजना का कार्यक्रम सराहनीय है। बृजमोहन बढ़थवाल ने कहा कि जनता से सीधा संपर्क करने की नीति बहुत अच्छी है और इसको तत्काल शुरू किया जाए सभी कार्यकर्ता इसके लिए तैयार है। युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता हिमांशु बहुगुणा ने कहा कि जब नेता जनता से सही तरीके और सही मुद्दों पर संवाद करता है तो कार्यकर्त्ता का उससे विश्वास बढ़ता है। बैठक में जगदीप असवाल, कैश खुराना, अमन बिरला, शिवा जोशी, कार्तिक शर्मा, अंकित माहेश्वरी, ललित शर्मा, बलविंदर सिंह, रामकुमार शर्मा, अमित मांगोलिया, तरुण शर्मा, दीपक कोरी मनोज शेखावत आदि शामिल रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment