हरिद्वार। पिछले कुछ दिनों से लापता चल रहे युवक की बरामदगी की मांग को लेकर भीम आर्मी ने कोवताली ज्वालापुर का घेराव किया। कोतवाली प्रभारी ने जल्द युवक को बरामद कर लेने का आश्वासन देकर भीम आर्मी कार्यकर्ताओं को शांत कराया। करीब दो सप्ताह पहले एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था। पुलिस की छानबीन में सामने आया था कि युवक अपने दो साथी के साथ गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय कैंपस में देखा गया था। जब सिक्योरिटी गार्ड ने युवकों को टोका था तब वह भाग खड़े हुए थे। युवकों में से एक युवक उसी दिन से लापता चल रहा है। उसके कपड़े झाड़ियों से बरामद हुए थे। पुलिस उसके दोनों साथियों से भी पूछताछ कर चुकी है, पर युवक का कोई सुराग नहीं मिल सका है। युवक का पता न चलने पर मंगलवार को आजाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह की अगुवाई में भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने ज्वालापुर कोतवाली का घेराव किया। भीमआर्मी के घेराव की सूचना पर कोतवाली प्रभारी चंद्र चंद्राकर नैथानी मौके पर पहुंचे। भीमआर्मी कार्यकर्ताओं ने दोनों साथियों को बिना पूछताछ के छोड़े जाने का आरोप लगाते हुए नाराजगी जताई। मांग कि की लापता युवक जल्द से जल्द बरामद किया जाए। कोतवाली प्रभारी चंद्रचंद्राकर नैथानी ने बताया कि युवक को तलाश कर रहे हैं।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment