हरिद्वार। प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ. आनंद भारद्वाज को शिक्षा विभाग में उनके मूल पद उप निदेशक विधि पर भेज दिया गया है। डॉ. आनंद भारद्वाज के स्थान पर अब माध्यमिक शिक्षा अधिकारी उमाशंकर चतुर्वेदी हरिद्वार के प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी होंगे। इस संबंध में शिक्षा सचिव राधिका झा की ओर से आदेशित किया गया है। दो दिन पहले ही राधिका झा ने हरिद्वार जिले की स्कूलों का औचक निरीक्षण भी किया था। डॉ. आनंद भारद्वाज पांच अक्टूबर 2019 से हरिद्वार में प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी के पद पर तैनात रहे। इससे पूर्व उन्होंने 2008 में हरिद्वार में बेसिक शिक्षा अधिकारी के रूप में भी कार्य किया। डॉ. आनंद भारद्वाज ने बताया कि शिक्षा विभाग में उन्हें मूल पद उपनिदेशक विधि के पद पर भेजा गया है। शुक्रवार शाम करीब पांच बजे डॉ. आनंद भारद्वाज की ओर से जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक उमा शंकर चतुर्वेदी को मुख्य शिक्षा अधिकारी का चार्ज सौंप दिया गया। उल्लेखनीय है कि डॉ भारद्वाज के पास उत्तराखंड संस्कृक अकादमी के सचिव का कार्यभार भी था। लगभग दस दिन पहले ही अस्थि विसर्जन को लेकर अकादमी ने मुक्ति योजना शुभारंभ करने की बात कही थी। जिसके बाद तीर्थ पुरोहितों ने प्रदर्शन करने के साथ ही मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी। चार दिन पहले ही मुक्ति योजना पर सरकार ने रोक लगाने की बात कही थी।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment