Skip to main content

प्राधिकरण की ओर से अवैध निर्माणाधीन भवनों को सील करने के आदेश जारी

वन टाइम सटेलमेंट योजना का लाभ उठाकर करा सकते है कम्पाउडिंग

हरिद्वार। हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण ने अवैध निर्माण के मामले में आधा दर्जन निर्माणाधीन भवन को सील करने तथा 15निर्माणकत्ताओं को कारण बताओं नोटिस जारी कर जबाव तलब किया है। प्राधिकरण उपाध्यक्ष विनय शंकर पाण्डेय ने विकास क्षेत्र में अनधिकृत चल रहे निर्माणों के सम्बन्ध में समस्त सहायक अभियन्ता एच0आर0डी0ए0, समस्त अवर अभियन्ता एच0आर0डी0ए0 तथा समस्त वाद लिपिक,आई0टी0 अनुभाग को ऐसे अवैध निर्माण, जिनमें अभी तक कोई चालानी,प्रभावी कार्यवाही नहीं की गयी है, स्वीकृत मानचित्र जिनमें विचलन है तथा अभी तक कोई चालानी,प्रभावी कार्यवाही नहीं की गयी है तथा 01 अप्रैल,2020 से 31 मार्च 2021 तक एवं 01 अप्रैल 2021 से 31 अगस्त,2021 तक जारी अवैध निर्माणों का ब्यौरा प्रस्तुत करने तथा उत्तराखण्ड नगर एवं ग्राम नियोजन तथा विकास अधिनियम, 1973 (संशोधित अधिनियम, 2013) के अधीन प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे, जिसके क्रम में ऐसे निर्माण कार्यों पर 28 अगस्त, 2021 से 14 सितम्बर तक हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष के अनुमोदन पर श्रीमती रिचा मित्तल एवं शरद अग्रवाल सप्तसरोवर, सुखेन्द्र एवं ललित कुमार (हितबद्ध व्यक्ति) भूपतवाला, कैलाश सैनी शिवनगर रानीगली सप्तसरोवर, अमित जैन सप्तसरोवर, बनवारी लाल बंसल भूपतवाला, डाॅ0 आदेश पाण्डेय सप्तसरोवर,दीपक अरोड़ा सप्तसरोवर, स्वराज सिंह मायापुर,वेदपाल मायापुर, नखलख धाम स्वामी जी,धर्मेन्द्र दास सप्तसरोवर, सी0पी0 अग्रवाल मायापुर, श्रीमती देवकी शर्मा पत्नी तारा प्रसाद शर्मा भूपतवाला,देवेन्द्र मायापुर,अमिता भार्गव-मायापुर, संजय कुमार-मायापुर को सम्पत्ति को सील किये जाने के सम्बन्ध में शो काॅज नोटिस जारी किया गया है। इसके अतिरिक्त सुश्री ऊषा माताजी, बहादराबाद,आउटर नगर निगम, श्रीमती कीर्ति वर्मा, बहादराबाद, अण्डर नगर निगम की सम्पत्ति को सील कर दिया गया है। निर्दोष कुशवाह, राजीव कुशवाह एवं निखिल कुशवाह-कनखल अंडर नगर निगम, मोदीजी दूध वाले एवं अश्वनी शर्मा-कनखल अंडर नगर निगम, हितबद्ध व्यक्ति,प्रबन्धक रामशरणम् आश्रम-हरिद्वार तथा आशुतोष शर्मा पुत्र स्व0 सुभाष शर्मा-कनखल अंडर नगर निगम, की सम्पत्ति सील करने के आदेश दिये हैं। हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण सचिव उत्तम सिंह चैहान ने नोटिस के सम्बन्ध में बताया कि उत्तराखण्ड सरकार की ओर से 24 सितम्बर 2021 तक वन टाइम सटेलमेंट(ओ0टी0एस0) स्कीम जारी की गयी है, जिसके अन्तर्गत जितने भी लोगों को नोटिस जारी किये गये हैं, उनसे अनुरोध है कि वे ओ0टी0एस0 स्कीम अथवा कम्पाउण्डिंग के अन्तर्गत अपना आवेदन प्रस्तुत करें। उन्होंने यह भी बताया कि आज की तिथि तक, जिनको भी नोटिस जारी किये गये हैं, अगर वे ओ0टी0एस0 स्कीम अथवा कम्पाउण्डिंग के अन्तर्गत अपना आवेदन प्रस्तुत नहीं करते हैं,तो उनके विरूद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की जायेगी। यह जानकारी हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण सचिव उत्तम सिंह चैहान ने दी है।


Comments

Popular posts from this blog

गौ गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया

  हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है।  महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा कि वर्तमा

ऋषिकेश मेयर सहित तीन नेताओं को पार्टी ने थमाया नोटिस

 हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।

धूमधाम से गंगा जी मे प्रवाहित होगा पवित्र जोत,होगा दुग्धाभिषेक -डॉ0नागपाल

 112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से  मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से  मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।