हरिद्वार। तीन दिन पहले हरकी पैड़ी से गंगा में लापता हुई महिला का शव पथरी पॉवर हाउस गंगनहर से मिला है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस के मुताबिक यूपी सहारनपुर देवबंध निवासी करेसनी 57 पत्नी वेदपाल अपने परिजनों के साथ गंगा स्नान को हरिद्वार आई थी। तीन दिन पहले मालवीय घाट पर स्नान करते वक्त तेज बहाव के कारण महिला गंगा में लापता हो गई। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। लेकिन महिला का शव नहीं मिल सका है। शुक्रवार को पथरी पॉवर हाउस में शव अटका मिला। शव की शिनाख्त परिजनों ने करेसनी के रूप में की। दोपहर बाद शव का पोस्टमार्टम करने के बाद पुलिस ने शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया था। हरकी पैड़ी चैकी प्रभारी अरविंद रतूड़ी ने इसकी पुष्टि की है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment