हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर पुलिस ने तीन वारदातों का पर्दाफाश करते हुए एक बाइक, एक स्कूटी और मोबाइल फोन के साथ दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपित पंजाब के निवासी हैं, उन्हें कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। रानीपुर पुलिस के अनुसार कोतवाली क्षेत्र में वाहन चोरी की दो और मोबाइल लूट की एक घटना पिछले दिनों हुई थी। छानबीन कर आरोपितों की धरपकड़ के लिए कोतवाल कुंदन सिंह राणा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया था। औद्योगिक क्षेत्र चैकी प्रभारी प्रवीन रावत ने अपनी टीम के साथ चेकिग करते हुए आरोपित जितेंद्र सिंह निवासी नेहतपुरा थाना रमदास व गुरप्रीत सिंह निवासी बरार थाना अजनाला अमृतसर पंजाब हाल निवासी सलेमपुर को पकड़ लिया। उनकी निशानदेही पर रावली महदूद ग्राउंड से लूट के मोबाइल रेडमी, चोरी गई मोटरसाइकिल बरामद कर ली। पूछताछ में उन्होंने एक स्कूटी चोरी की बात भी कबूल की और बरामद कराई। दोनों आरोपितों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस टीम में कांस्टेबल संदीप सेमवाल, आशुतोष सिंह व संतराम शामिल रहे। दोनों आरोपितों ने एक ही दिन में चोरी व लूट की तीन घटनाओं को अंजाम देकर हैट्रिक लगाई थी। बाइक, स्कूटी व मोबाइल समेटकर वह पंजाब भागने की फिराक में थे। कोतवाल कुंदन सिंह राणा ने बताया कि नशे की लत पूरा करने के लिए दोनों आरोपित चोरी व लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे। आरोपित जितेंद्र तीन वर्ष पूर्व भी कोतवाली रानीपुर से चोरी के अभियोग में जेल जा चुका है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment