Skip to main content

राज्य के विकास में सरकार के प्रयासों में सकारात्मक सहयोग करें पत्रकार-गणेश जोशी

 नवगठित कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुये कैबिनेट मंत्री


हरिद्वार। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने उत्तराखंड राज्य के निर्माण और विकास में पत्रकारों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि भविष्य में भी इस दिशा में मिलजुल कर काम करने की और ज्यादा जरूरत है। पत्रकारों को समाज का महत्वपूर्ण हिस्सा बताते हुए उन्होंने कहा कि सरकार राज्य के विकास के लिए हर संभव प्रयास लगातार कर रही है। पत्रकारों से उन्होंने इस दिशा में सतत सक्रिय सहयोग का आग्रह किया। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी गुरुवार को यहां एक होटल में नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट इंडिया की जिला कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने नवनिर्वाचित अध्यक्ष धर्मेंद्र चैधरी और महामंत्री सुनील पाल को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। समारोह की अध्यक्षता कर रहे जूना अखाड़ा के वरिष्ठ महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरि महाराज ने कहा कि लोकतंत्र का चैथा स्तंभ पत्रकारिता सबसे मजबूत है। जब कोई भी व्यक्ति तीनों स्तंभों से निराश हो जाता है तो उम्मीद लेकर चैथे स्तंभ के पास आता है। देश की आजादी से पहले और बाद के हालात दोनों में पत्रकारों ने हमेशा राष्ट्र के निर्माण में अहम योगदान किया है। भ्रष्टाचार के अनेकों ऐसे मामले हैं जो पत्रकारिता के माध्यम से ही उजागर हुए और देश को क्षति पहुंचाने वाले बेनकाब हुए। उन्होंने नई कार्यकारिणी को आशीर्वाद देते हुए कहा कि नए पदाधिकारियों के नेतृत्व में यूनियन दिन दूनी रात चैगुनी तरक्की करेगी। निर्मल पंचायती अखाड़े के कोठारी महंत जसविंदर सिंह शास्त्री ने कहा कि पत्रकार अगर सजग नहीं होगा तो समाज जागरूक नहीं हो सकेगा। इसलिए समाज के समग्र विकास के लिए पत्रकारिता और पत्रकारों का जागरूक होना बेहद जरूरी है। उत्तराखंड संस्कृत महाविद्यालय के कुलपति डा.देवी प्रसाद त्रिपाठी ने कहा कि नारद मुनि सबसे पहले पत्रकार थे। आज भी पत्रकारों का यह दायित्व है कि वह तटस्थ रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन करें। विशिष्ट अतिथि सिडकुल मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष हरेंद्र गर्ग ने हरिद्वार की पत्रकारिता की प्रशंसा करते हुए कहा कि राज्य और समाज के विकास में यहां के पत्रकार हमेशा सकारात्मक सहयोग प्रदान करते रहे हैं। एनयूजे के प्रदेश अध्यक्ष बृजेंद्र हर्ष ने यूनियन के इतिहास पर विस्तार से प्रकाश डाला। प्रैस क्लब के महामंत्री राजकुमार ने नए पदाधिकारियों का स्वागत किया। निवर्तमान अध्यक्ष जिलाध्यक्ष बालकृष्ण शास्त्री और निवर्तमान महामंत्री संजीव शर्मा ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियों के बारे में बताया। कार्यक्रम का संचालन मुख्य संयोजक राजेश शर्मा ने किया। इस अवसर पर श्री गंगा सभा के अध्यक्ष प्रदीप झा, महामंत्री तन्मय वशिष्ठ, देवेंद्र प्रधान, अधीर कौशिक, संजय चोपड़ा, सैन्य कल्याण अधिकारी आरएल थापा, वैद्य एमआर शर्मा, वैद्य दीपक कुमार, समाजसेवी विशाल गर्ग, देवभूमि पूर्व सैनिक कल्याण समिति के अध्यक्ष दिनेश चंद सकलानी, माधवी भट्टाचार्य, वुशु खिलाड़ी आरती सैनी, श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिलाध्यक्ष संजय आर्य, महामंत्री अमित गुप्ता, एनयूजे के जिलाध्यक्ष जयपाल सिंह, पूर्व अध्यक्ष अमित शर्मा, प्रैस क्लब के पूर्व अध्यक्ष आदेश त्यागी, दीपक नौटियाल, वरिष्ठ पत्रकार नरेश गुप्ता, अवधेश शिवपुरी, ललितेंद्रनाथ, वरिष्ठ पत्रकार निशांत खनी, दीपक प्रजापति, श्रवण झा, कुमार दुष्यंत, संदीप शर्मा, देवेंद्र शर्मा, महेश पारिख, रोहित सिखोला, एमएस नवाज, जोगिंदर मावी, योगेंद्र सिंह चैहान, डा.प्रवेंद्र, तनवीर अली, भगवतशरण अग्रवाल, अमर सिंह, मयूर सैनी, प्रमोद गिरी, स्वरूप पुरी, संजय चैहान, सुभाष कपिल, डा.शिवा अग्रवाल, सुमेश खत्री, ओम प्रयास, गौरव कश्यप, सतीश गुजराल, अरुण कश्यप, संजय बंसल, आशीष मिश्रा, सुशील कुमार, रुपेश वालिया, राहुल चैहान, संदीप रावत, शमशेर बहादुर बम, अरुण शर्मा, रविंद्र पाल सिंह, हरीश कुमार, अभिनव चैरसिया, अनूप कुमार, भगवत शरण अग्रवाल, सुमित यश कल्याण, पुलकित शुक्ला, सचिन कुमार, जिला उद्योग केंद्र की महाप्रबंधक पल्लवी गुप्ता, सिडकुल के क्षेत्रीय प्रबंधक गणपति सिंह रावत समेत बड़ी संख्या में पत्रकार और अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। इस अवसर पर अरुण कश्यप, संजय बंसल, मनीष कागरान, अनिल शर्मा, राहुल शर्मा, राजीव लखेड़ा, राजेश वर्मा, अभिनव चैरसिया, पंकज जयसवाल, विकास कुमार, ऋषभ चैहान आदि पत्रकारो ने एनयूजे की सदस्यता ग्रहण की। जिनका प्रदेश अध्यक्ष बृजेंद्र हर्ष और जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र चैधरी तथा बाल कृष्ण शास्त्री ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।


Comments

Popular posts from this blog

गौ गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया

  हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है।  महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा कि वर्तमा

ऋषिकेश मेयर सहित तीन नेताओं को पार्टी ने थमाया नोटिस

 हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।

धूमधाम से गंगा जी मे प्रवाहित होगा पवित्र जोत,होगा दुग्धाभिषेक -डॉ0नागपाल

 112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से  मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से  मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।