हरिद्वार। ईएसआईसी अस्पताल का सिडकुल में शिलन्यास करने पहुंचे मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री को ज्ञापन देने जा रहे कर्मचारियों को पुलिस ने रोक लिया। इस दौरान कर्मचारी और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक हुई। हालांकि बाद में कर्मचारी नेताओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। कर्मचारियों ने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि पहले भी सिडकुल में अस्पताल निर्माण के लिए भूमि पूजन हो चुका है, लेकिन एक ईंट अभी तक नहीं लगी है। संयुक्त संघर्षशील ट्रेड मोर्चा से जुड़े पदाधिकारी शुक्रवार को ज्ञापन देने पहुंचे थे। कर्मचारी नेताओं की मांग थी की ईएसआईसी अस्पताल के निर्माण के लिए तत्काल धनराशि आवंटित की जाए और निर्माण कार्य तेजी से शुरू किया जाना चाहिए। ज्ञापन देने जा रहे कर्मचारियों को एसओ सिडकुल लखपत सिंह बुटोला ने रोका। पुलिसकर्मियों और कर्मचारियों के बीच तीखी नोकझोंक और धक्का मुक्की भी हुई। बाद एसडीएम पूरन सिंह राणा ने कर्मचारियों का ज्ञापन लिया। ज्ञापन देने वालों में मोर्चा के संयोजक एवं फूड्स श्रमिक यूनियन आईटीसी के अध्यक्ष गोविंद सिंह, उप संयोजक एवं भेल मजदूर ट्रेड यूनियन के महामंत्री अवधेश कुमार मोर्चे के कानूनी सलाहकार एवं इंकलाबी मजदूर केंद्र के हरिद्वार प्रभारी पंकज कुमार, राजू कुमार, देवेंद्र सिंह, कर्मचारी संघ सत्यम ऑटो के राहुल, वारिस, रघुनाथ व प्रेम, देवभूमि श्रमिक संगठन के शिशुपाल सिंह रावत, ललित सिंह एवं जगदीश आदि उपस्थित रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment