हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में छेड़छाड़ का विरोध करने पर छात्रा को चेहरे पर तेजाब डालने की धमकी दी गई। पीड़िता की मां की शिकायत पर ज्वालापुर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ समेत प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी को गिरफ्तार करने की तैयारी में पुलिस जुट गई है। पथरी क्षेत्र के गांव की रहने वाली बारहवीं की छात्रा के पिता की मौत के बाद मां ने दूसरी शादी कर ली थी। मां अपने दूसरे पति के साथ एक कालोनी में रहती है। छात्रा गांव में दादा दादी के साथ रहती है। रविवार को जब छात्रा अपनी मां से मिलने जा रही थी तब रास्ते में घूम सिह पब्लिक स्कूल के पास गांव के ही रहने वाले अमित ने उसका रास्ता रोक लिया। आरोप है कि आरोपी ने छात्रा के साथ छेड़खानी करते हुए मारपीट कर दी। धमकी दी कि उसके साथ शादी न करने पर उसके चेहरे पर तेजाब डाल दिया जाएगा। युवती ने घटनाक्रम से मां को अवगत कराया। घटना के बाद से युवती डरी हुई है। कोतवाल सीसी नैथानी ने बताया क ियुवती की मां युवती की मां की शिकायत पर आरोपी अमित के खिलाफ छेड़छाड़ समेत प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। जल्द ही उसकी गिरफ्तारी की जाएगी।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment