राजकीय प्राथमिक शिक्षक एसोसिएशन की ओर से उपनिदेशक का किया गया अभिनन्दन
हरिद्वार। राजकीय प्राथमिक शिक्षक एसोसिएशन के तत्वावधान में रविवार को एक अभिनन्दन एवं आभार समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह में उप निदेशक विधि डॉ. आनंद भारद्वाज के द्वारा जनपद में किये कार्यों को सराहा गया। प्रेस क्लब सभागार में आयोजित कार्यक्रम को अध्यक्षीय पद से सम्बोधित करते हुए राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित पूर्व प्रधानाचार्य अनिल पांडे ने कहा कि डॉ. भारद्वाज कि कार्यशैली सराहनीय है उन्होंने विभिन्न पदों पर रहते हुए शैक्षिक उन्नयन के लिए कार्य किया है। श्री पांडे ने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि उनके जैसे अधिकारी का हम आज अभिनन्दन कर रहे हैं। इस अवसर पर अपने वक्तव्य में उपनिदेशक विधि डॉ. आनंद भारद्वाज ने कहा कि उन्होंने दो वर्ष के अपने कार्यकाल में बतौर सीईओ यह प्रयास किया कि शिक्षकों की समस्याओं के निस्तारण के साथ ही कोरोना काल में बच्चों की शिक्षा प्रभावित न हो इसी को मद्देनजर रखते हुए मेरा स्कूल मेरा घर कार्यक्रम चलाया गया। उन्होने कहा कि हरिद्वार एसोसिएशन द्वारा कई रचनात्मक कार्य किये गये यह एक बड़ा परिवर्तन है तथा शिक्षकों ने कोरोना काल में कंधे से कंधा मिलाकर काय किया। उन्होने एसोसिएशन का आभार जताते हुए कहा कि बच्चों की शिक्षा की चिंता सर्वोपरि हो तथा उनकी पढ़ाई पर ध्यान देना मूल उद्देश्य होना चाहिए। अपने संबोधन में जिला शिक्षाधिकारी प्राथमिक शिक्षा डॉ0 विद्याशंकर चतुर्वेदी ने कहा कि हम सब मिलकर बच्चों की शिक्षा के लिए कार्य करें। उन्होने एसोसिएशन के कार्यों की सराहना की तथा सहयोग का आश्वासन दिया। एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह ने कहा डॉ0 आनन्द भारद्वाज ने सभी शिक्षकों के अभिभावक के रूप में कार्य किया है तथा वह किसी भी परिस्थिति में शिक्षकों के साथ खड़े रहे। उन्होने कहा कि एसोसिएशन रचनात्मक एवं शैक्षिक उन्नयन के कार्यों के लिए हमेशा प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम को संरक्षक घनश्याम सिंह, अजय चैहान, संजय चैहान, संस्कृत अकादमी के शोध अधिकारी डॉ0 हरीश चंद गुरूरानी, गोपाल भट्टाचार्य, मनोज सहगल, डॉ0 वंदना भारद्वाज, कुलदीप सिंह, प्रमोद अधाना, श्रीमती पूनम भूषण, श्रीमती रितु शर्मा सहित अन्य लोगों ने संबोधित किया। कार्यक्रम के दौरान डॉ0 आनन्द भारद्वाज को स्मृति चिह्न एवं शॉल आदि प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 शिवा अग्रवाल ने किया। महामंत्री दर्शन सिंह पंवार ने सभी का आभार व्यक्त किया। वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष गोपाल भट्टाचार्य, राजेश कुमार, अमर देव मंमगाई, योगेश सिंह, अजीम प्रेमजी फाउंडेशन से दीपक दीक्षित, शरद भारद्वाज जिला उप मंत्री, रवि गोस्वामी, अमरीश चैहान,नरेंद्र मैठाणी, सुनील लांबा, अमर क्रांति ,चंद्रकांत बिष्ट, अमरीश गौतम, प्रमोद अदाना,प्रवेंद्र गुप्ता, हरवीर सिंह अध्यक्ष नारसन अवनीश कुमार अध्यक्ष भगवानपुर, सुशील सहगल मंत्री, गेंदा सिंह अध्यक्ष रुड़की मनोज सहगल नगर अध्यक्ष, कुलदीप सिंह, गंगा प्रसाद, विनेश ,जाहिद आलम, इशम सिंह, कुशाल सिंह,श्रीमती पूनम,मधु उपाध्याय, ऋतु शर्मा,संजय कुमारी,सोनिया शर्मा,निरुपमा, राखी कुल, श्रीमती नीरज शर्मा, श्रीमती नीलम, निर्मला मैठाणी,सोमपाल,संजय,घनश्याम सिंह,गोरखपाल, मौहम्मद युनूस, निजपाल सिंह चैहान, प्रवीण शर्मा, यशपाल दरगन सहित विभिन्न लोग उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment