हरिद्वार। राजकीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी एसोसिएशन जिला हरिद्वार कि एक आम सभा जिला आयुर्वेद अधिकारी कार्यालय परिसर रोशनाबाद में संपन्न हुई। जिसमें कर्मचारियों की समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अशोक कुमार एवं संरक्षक केके तिवारी ने कर्मचारियों की मांगों को लेकर चर्चा की। कर्मचारी नेताओं ने जनपद के कर्मचारियों को वर्दी दिए जाने एवं आयुर्वेदिक चिकित्सालय से संबंधित कर्मचारियों को उनके मूल तैनाती स्थान पर भेजने, कर्मचारियों के वेतन से पैसा कटने के बाद भी आयुष्मान गोल्डन कार्ड धारकों को अस्पतालों द्वारा पूर्ण लाभ न दिए जाने और कर्मचारियों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध न कराने संबंधी मामले को जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. राजीव कुमार वर्मा के समक्ष उठाया। जिला मंत्री रूपेश कुमार ने कर्मचारियों की समस्याओं के शीघ्र निस्तारण किए जाने की मांग की। जिला आयुर्वेद यूनानी अधिकारी डॉ. राजीव वर्मा ने कर्मचारी की समस्याओं को शीघ्र निस्तारित करने का आश्वासन दिया। बैठक में खलील अहमद, टेक बहादुर, सतीश चंद्र, प्रवीण डंगवाल, पवन कुमार, चैहान सुदेश कुमार चैहान, अमरजीत ,प्रिंस कुमार ,रीता देवी, रोहताश कुमार, टेकचंद, राकेश डंगवाल आदि कर्मचारी शामिल रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment