हरिद्वार। श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र की संस्थापक अध्यक्ष अशोक अग्रवाल की अध्यक्षता में अग्रसेन मार्ग रानीपुर मोड़ स्थित कैंप कार्यालय पर चुनाव अधिकारी वीके गुप्ता की देखरेख में सर्वसम्मति से संपन्न हुए संस्था के चुनाव में विनीत अग्रवाल अध्यक्ष, आशु गुप्ता महामंत्री तथा सीए आशीष गुप्ता को कोषाध्यक्ष चुना गया। संस्थापक अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने नवनियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए कहा कि श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र की समाज सेवा के क्षेत्र में अलग पहचान हैं। संस्था के उद्देश्यों के अनुरूप जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए समाज कल्याण में योगदान करें। उन्होंने कहा कि सामाजिक दायित्व का पालन करते हुए संस्था गरीब, असहायों की सेवा, रक्तदान व चिकित्सा शिविर, गंगा स्वच्छता आदि क्षेत्रों में सक्रियता से भागीदारी कर रही है। नवनियुक्त पदाधिकारी संस्था चलाए जा रहे सेवा प्रकल्पों को आगे बढ़ाएं। नवनियुक्त अध्यक्ष विनीत अग्रवाल, महामंत्री आशु गुप्ता तथा कोषाध्यक्ष आशीष गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गयी है। उसका निष्ठापूर्वक पालन करते हुए संस्था की गतिविधियों को संचालित किया जाएगा। संस्था के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों के सहयोग से वैश्य समाज के हितों के लिए कार्य किया जाएगा। इस अवसर पर महावीर मित्तल, रविन्द्र गुप्ता, जय भगवान गुप्ता, विपुल गोयल, सुमित गोयल, मुदित तायल, संजय अग्रवाल, गजेंद्र सिंघल, डा.अजय अग्रवाल, राजेंद्र जिन्दल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment