हरिद्वार। देवभूमि हेल्थकेअर सर्विसेज के तत्वावधान में ‘‘विद्यालय स्वास्थ्य-लक्ष्य व उद्देश्य’’ विषय पर एक स्थानीय होटल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख विद्यालयों के प्राचार्य गण उपस्थित रहे। देवभूमि हेल्थकेयर सर्विसेज के सीएमडी वरिष्ठ बालरोग विशेषज्ञ डॉ. विकास दीक्षित ने डिजिटल प्रस्तुतिकरण के माध्यम से विद्यालयों में स्वास्थ्य व चिकित्सा के महत्व को बताया। उन्होंने कहा कि विशेषकर कोरोना संकट के बाद तो बच्चों को लेकर स्वास्थ्य का महत्व और अधिक बढ़ गया है। उन्होंने सभी प्राचार्य गणों को आश्वासन दिया कि वे सभी विद्यालयों के साथ इस दिशा में प्राथमिकता से सहयोग करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण व संक्रामक रोगों की रोकथाम पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ शिक्षाविद व निदेशक एडवेण्ट स्कूल के. सी पांडे ने कहा कि स्वास्थ्य को हमें प्राथमिकता पर रखना चाहिए आज कल माताएं बच्चों के खान पान पर ध्यान नहीं दे रही हैं जिससे बच्चे अधिक बीमार हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य ठीक रखने के लिए हमें अपनी दिनचर्या में सुधार करना होगा। देवभूमि हेल्थकेयर सर्विसेज की इस दिशा में यह अनूठी पहल है जिसमें सभी विद्यालयों को इसमें साथ आना चाहिए। प्राचार्य विजडम ग्लोबल स्कूल संजय देवांगन ने कहा कि बच्चों की कई स्वास्थ्य समस्याएं अगर समय पर ध्यान दिया जाए तो ठीक हो सकती हैं। उन्होंने डॉ. दीक्षित को विजडम ग्लोबल स्कूल से जुड़ने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा मेरा इस कार्य में पूरा सहयोग रहेगा। देवभूमि हेल्थकेयर सर्विसेज की निदेशक नेहा रावत ने कहा कि उनका संस्थान संगठित स्वास्थ्य क्षेत्र में अग्रणी है, अनेक बड़े संगठनों के साथ हम कार्य कर रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य विजडम ग्लोबल स्कूल संजय देवांगन ने किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ शिक्षाविद व निदेशक एडवेण्ट स्कूल के सी पांडे मुख्य अतिथि, प्राचार्य शिवडेल स्कूल श्रीमती किरण शर्मा विशिष्ट अथिति के रूप में रमणीक शाह सूद, प्राचार्य श्रीमती बीता गर्ग, प्राचार्य गौरव अग्रवाल, वरिष्ठ पत्रकार बालकृष्ण शास्त्री सहित संस्थान के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment