हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार के रिहायशी इलाकों में जंगली जानवरों की धमक का सिलसिला जारी है। ताजा मामला खड़खड़ी के सत्यम विहार कॉलोनी का है. यहां राजाजी टाइगर रिजर्व की दीवार पर एक गुलदार चहकदमी करता नजर आया है. जिसके बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। बता दें कि हरिद्वार का बड़ा हिस्सा राजाजी नेशनल पार्क(टाइगर रिजर्व) से सटा हुआ है। जंगल से सटा होने के कारण आये दिन रियायशी इलाकों में जंगली जानवरों के आने की घटना सामने आती रहती है। इतना ही नहीं गुलदार, हाथी, हिरण,सांभर और अन्य जानवर जंगल से निकलकर आबादी वाले इलाकों में पहुंच जाते हैं। ऐसे में कई बार मानव-वन्यजीव संघर्ष के मामले भी सामने आते हैं. इस बार भी हरिद्वार कोतवाली क्षेत्र के खड़खड़ी क्षेत्र में रात के समय मे गुलदार दिखा है. यह इलाका राजाजी टाइगर रिजर्व से सटा हुआ है।यहां एक गुलदार सत्यम विहार कॉलोनी के नजदीक दीवार पर बैठा हुआ दिखाई दिया। स्थानीय लोगों ने गुलदार का वीडियो बना लिया. गुलदार के दिखाई देने के बाद लोगों में काफी खौफ है. वहीं, कॉलोनी वासियों ने गुलदार दिखाई देने की सूचना राजाजी टाइगर रिजर्व के अधिकारियों को दी। स्थानीय निवासी राजकुमार दास ने बताया कि बीती कल देर रात को कॉलोनी में गुलदार दिखाई दिया था। गुलदार दिखने की जानकारी मिलने पर सभी कॉलोनीवासी एक जगह पर एकत्रित हो गए और जोर से शोर मचाने लगे. शोर सुनकर गुलदार जंगल की ओर भाग गया।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment