हरिद्वार। भूमापीठाधीश्वर स्वामी अच्युतानन्द तीर्थ तथा भूमा परिवार के शिष्यगणों द्वारा सद्गुरुदेव भगवान, पुण्य श्लोक, स्वामी भूमानन्द तीर्थ का प्रकटोत्सव गुरुवार को श्रद्धा व निष्ठा के साथ सिद्धपीठ भूमा निकेतन भूपतवाला हरिद्वार में मनाया गया। भूमापीठाधीश्वर ने आश्रम में स्वामी भूमानन्द तीर्थ की प्रतिमा एवं उनकी चरणपादुकाओं का विधिवत पूजन-अर्चन किया तथा रानीपुर झाल, ज्वालापुर स्थित कृषि भूमि पर जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय, सेवानिवृत्त आईएएस राजीव गुप्ता, उपमा गुप्ता द्वारा पर्यावरण की सुरक्षा एवं संवर्धन के लिए पौधरोपण किया गया। जिसमें श्री स्वामी भूमानन्द नर्सिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने फलदार पौधे लगाये। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने कहा कि पर्यावरण संबंधी पौधरोपण योजना में उन्हें सम्मिलित करने पर भूमापीठाधीश्वर का आभार जताया। इस दौरान सेठ लाला इन्द्र प्रकाश, एनपी सिंह,श्री स्वामी भूमानन्द अस्पताल चिकित्सा अधीक्षक,डा. आकाश जैन,संयुक्त सचिव देवराज सिंह तोमर,प्रबंधक राजेन्द्र शर्मा तथा श्री स्वामी भूमानन्द नर्सिंग कॉलेज व श्री स्वामी भूमानन्द पैरामेडिकल इस्टीच्यूट की प्रधानाचार्य, प्रो.एस.एंगयार कन्नी समेत अध्यापक-अध्यापिकायें छात्र-छात्रायें आदि शामिल हुईं।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment