हरिद्वार। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय हरिद्वार द्वारा तहसील हरिद्वार एवम लक्सर क्षेत्रो से लगातार आ रही अवैध खनन कर परिवहन की शिकायतों के क्रम में सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी के सख्त निर्देशो के क्रम में तहसीलों में तैनात नवनियुक्त उप जिलाधिकारी हरिद्वार एवम लक्सर द्वारा त्वरित कारवाही करते हुऐ तहसील हरिद्वार के ग्राम रानी माजरा बिशनपुर कुंडी आदि क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए गंगा नदी को जा रहे रास्तों पर अवैध खनन की रोकथाम हेतु आवश्यक कदम उठाते हुए अवैध खनन परिवहन में सम्मिलित वाहनों 02 डंपर एवम 02 ट्रैक्टर ट्रॉलियों को सीज किया गया। उक्त वाहनो में चेकिंग के दोरान कोई वेध रवाना प्रपत्र,कागज नहीं पाए गए जिन्हें चोकी इंचार्ज फेरपुर की सुपर्दगी में दिया गया। इसके अतिरिक्त तहसील लक्सर में अवैध खनन, परिवहन की कार्यवाही अमल में लाते हुए 03 डम्पर वाहनो को सीज किया गया है। लगातार अवैध खनन, परिवहन कि शिकायतों पर प्रशासन के सख्त रवैए से एक ओर खनन माफिया सख्ते में है वही अवैध खनन के कारोबारियों में हड़कप मचा हुआ है। जनपद में अवैध खनन, परिबहन, भंडारण को लेकर जिलाधिकारी द्वारा समस्त राजस्व,खनन एवम वन, पुलिस सभी विभागों को सख्त निर्देश दिए गए है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment