हरिद्वार। गायत्री तीर्थ शान्तिकुंज हरिद्वार में 10 दिवसीय एनसीसी शिविर का रविवार को समापन के अवसर पर कैडेटों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों की मन मोह लिया। कैडेटों ने कैम्प कमांडेंट द्वारा मैडल,ट्राफी प्राप्त की। कैम्प कमाडेण्ट कर्नल पीएस सिकरवार ने बताया कि दस दिन चले इस वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में कैडेट्स ने योगा, ड्रिल, मैप रीडिंग, एवं एफसीबीसी का प्रशिक्षण ग्राउन्ड पर दिया गया। इसके अलावा प्री-आरडीसी में भाग लेने वाले कैडेटों का ड्रिल का प्रशिक्षण भी दिया गया तथा इस कैम्प के दौरान प्री-आरडीसी कैडेटों का चयन भी किया गया। चयन किए गए कैडेटस प्री-आरडीसी-प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय में अपना प्रदर्शन कर आरडीसी 2022 में उत्तराखण्ड निदेशालय की ओर से प्रतिनिधित्व करेंगे। कैम्प के दौरान कैडेटों को फायरिंग का भी प्रशिक्षण दिया गया तथा इस कैम्प के दौरान स्वच्छ भारत अभियान के तहत कैडेटों के द्वारा कैम्प एरिया मे सफाई अभियान चलाया जिसमे कैडेटों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया तथा इस कैम्प के दौरान सर्तकता सप्ताह के तहत कैडेटों को सच्चाई एवं इमानदारी के मार्ग पर चलने हेतु शपथ दिलाई गई। कैम्प के अन्तिम दिन समापन समारोह के अवसर पर दस दिनों तक चलाए गए इस शिविर में विभिन्न प्रतियोगिताओ में भाग लेने वाले कैडेटस को मैडल,ट्रॉफी प्रदान की गई। कैंप समापन के अवसर पर कैम्प कमांडेंट कर्नल पीएस सिकरवार, डिप्टी कैम्प कमांडेंट कर्नल डीबी राना, मेजर सरिता परिहार, कैप्टन राकेश भूटानी, ले. लखवन्दिर सिह, तृतीय अधिकारी आशा सिंह एवं समस्त पीआई स्टाफ उपस्थित रहे ।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment