हरिद्वार। भारतीय किसान यूनियन (क्रांति) ने कहा कि किसानों को सरकार राहत देने के बजाय बिजली बिलों और बैंकों के चक्रवर्ती ब्याज लगाकर उत्पीड़न करने में लगी है। आगामी विधानसभा चुनाव में किसान सरकार को जवाब देगी। सोमवार को यूनियन से जुड़े किसानों ने जिलाधिकारी कार्यालय रोशनाबाद में सांकेतिक धरना प्रदर्शन कर डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को 18 सूत्रीय मांग पत्र भेजा है। यूनियन नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा किसानों पर थोपे गए तीन कृषि कानूनों को तत्काल वापस लिया जाए। किसानों ने कहा कि सरकार ने 70 प्रतिशत कर्मचारी स्थानीय रखने की घोषणा की थी लेकिन उद्यमी इस घोषणा की धज्जियां उड़ा रहे हैं। यूनियन ने कहा कि उत्तर प्रदेश की तर्ज पर किसान एक्सीडेंटल मृत्यु होने पर उत्तराखंड में बीमा योजना के तहत पांच लाख रुपये किसान के परिवार को मिलने समेत 18 सूत्रीय मांग पत्र है। भारतीय किसान यूनियन (क्रांति) के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास सैनी ने कहा कि हरिद्वार जिले में बिजली, चकबंदी दस्तावेज और बैंकों ने किसानों पर चक्रवर्ती ब्याज लगाकर उत्पीड़न किया है। सरकार को उद्योगपतियों की तर्ज पर किसान हित में बड़ा राहत पैकेज जारी करना चाहिए। जिलाध्यक्ष जसवीर सिंह ने कहा कि ब्लॉक भगवानपुर में राशन डीलरों ने राशन वितरण में धांधली की है। गरीबी रेखा से नीचे वाले राशन कार्ड पात्र लोगों के ना बनाकर अपात्र के बनाए जा रहे हैं। सरकारी कर्मचारियों की लापरवाही के कारण योजना का लाभ पात्र लोग नहीं उठा पा रहे हैं। डीजल व पेट्रोल के दाम कम नहीं हो रहे है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment