हरिद्वार। जिला आपूर्ति विभाग की ओर से शिवालिक नगर में आयोजित राशन कार्ड कैंप का शुभारंभ रानीपुर विधायक आदेश चैहान ने फीता काटकर किया। कैंप में 35 से अधिक लोगों के राशन कार्ड ऑनलाइन किए गए। जबकि 40 से अधिक लोगों ने नए राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन किया। विधायक ने कहा कि भाजपा सरकार जनता को मुलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए लगातार नई-नई योजनाएं चला रही हैं। जिन लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है या ऑनलाइन नहीं हुए हैं ऐसे लोगों के लिए सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत जगह-जगह कैंपों की व्यवस्था की जा रही है। रानीपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी क्षेत्रों में इस प्रकार के कैंपों का आयोजन लगातार जारी रहेगा। इस अवसर पर शिवालिक नगर मंडल अध्यक्ष अमरीश शर्मा, क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक पूनम सैनी, अतुल वशिष्ठ, महामंत्री राधेश्याम पाल, चमन चैहान, कार्यक्रम प्रभारी पार्षद विपिन शर्मा, सभासद अशोक मेहता, अजय मलिक, गरिमा सिंह, वीरेंद्र अवस्थी, कुशलपाल सिंह, रवि चैधरी, चतर सिंह यादव, रविंद्र कुमार, देवेंद्र चैहान, अनुज शर्मा, पवन शर्मा, हरेंद्र कुमार, पदम सिंह कंडारी, पंकज चैहान, सुभाष कपूर आदि मौजूद रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment