हरिद्वार। हरिद्वार पुलिस की साइबर सेल की ओर से की गई त्वरित कारवाई से साइबर ठगी का शिकार हुए पीड़ित की 90हजार रूपये लौटे। रूपये लौटने पर पीड़ित ने हरिद्वार पुलिस प्रशासन का आभार जताया। वर्तमान समय में बढ़ते साइबर अपराध के दृष्टिगत जनपद में गठित साइबर क्राइम सेल को साइबर अपराधों से संबंधित शिकायतें प्राप्त होने पर त्वरित कार्रवाई करने हेतु एसएसपी की ओर से पहले ही निर्देश दिए जा चुके है। साथ ही लोगों में साइबर क्राइम के प्रति जागरूकता भी लाया जा रहा है। यही वजह है कि आमजन द्वारा साइबर ठगी का शिकार होने पर तत्काल सूचना साइबर सेल के मोबाइल नंबर या कार्यालय में दी जा रही है। शिकायत मिलते ही साइबर क्राइम सेल द्वारा तत्परता से कार्य किया जा रहा है। 05 अक्टूबर 2021 को सचिन कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी तेलीयान ज्वालापुर ने साइबर क्राइम सेल को व्हाट्सएप के माध्यम से शिकायती पत्र देकर बताया कि कस्टमर केयर अधिकारी बनकर आवेदक से धोखाधड़ी कर ओटीपी प्राप्त किए ,इस प्रकार शिकायतकर्ता के बैंक खाते से कुल धनराशि 90000 को निकाल लिया गया। नोडल अधिकारी साइबर क्राइम सहायक पुलिस अधीक्षक सुश्री रेखा यादव के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक मनोज मेनवाल,कांस्टेबल शक्ति सिंह गुसाई,कांस्टेबल अरुण कुमार साइबर क्राइम सेल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए गेटवे से तुरंत पत्राचार किया गया एव शिकायतकर्ता के 90000 को बैंक खाते मैं वापस करवाया गया। रूपये मिलने पर पीड़ित व्यक्ति के द्वारा साइबर सैल के उक्त कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए नोडल अधिकारी साइबर क्राइम एवं पुलिस अधीक्षक नगर श्रीमती कमलेश उपाध्याय को भी धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment