हरिद्वार। अगामी त्यौेहारी सीजन के मद्देनजर हरिद्वार पुलिस ने ज्वालापुर को लेकर ट्रैफिक प्लान जारी कर दिया है। दो नवंबर यानी धनतेरस से प्रभावी होने वाला यातायात प्लान दीपावली तक लागू रहेगा। एसपी यातायात पीके राय ने त्योहारी सीजन को देखते हुए यातायात व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने के दिशा निर्देश दिए हैं। पुलिस अधीक्षक यातायात प्रदीप कुमार राय ने बताया किया त्योहारी सीजन में बाजारों में खरीदारी करने के लिए काफी भीड़ उमड़ेगी। रविवार को यातायात निरीक्षक विकास पुंडीर ने बाजारों का निरीक्षण करने के बाद पार्किंग और डायवर्जन प्लान लागू किया है। यातायात पुलिस द्वारा जारी किए गए प्लान के अनुसार सेक्टर दो और भगत सिंह चैक की तरफ से आने वाले चैपहिया वाहन ज्वालापुर इंटर कॉलेज अस्थाई पार्किंग में पार्क किया जाएंगे। इस पार्किंग के भर जाने पर सेंटमेरी स्कूल में अस्थाई पार्किंग में वाहन पार्क करवाये जायेंगे। आर्यनगर चैक से ज्वालापुर रेलवे फाटक अंडरपास की तरफ जाने वाले सभी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। दुर्गा चैक की तरफ से आने वाले चैपहिया वाहनों की पार्किंग रेल चैकी भाईचारा होटल के पास सचिन प्राइवेट पार्किंग में होगी। भीड़ अधिक होने पर दुर्गा चैक से वाहनों को डायवर्ट कर ऊंचापुल ज्वालापुर अंडरपास में पार्क किया जाएगा। जटवाडा पुल से वाल्मीकि चैक ज्वालापुर आने वाले वाहनों को नहर पटरी की अस्थाई पार्किंग में पार्क कराया जाएगा। ज्वालापुर फाटक से ज्वालापुर रेलवे स्टेशन के मध्य सड़क के बाईं तरफ दोपहिया वाहन पार्क किए जाएंगे। रेल चैकी से कटहरा बाजार की तरफ जाने वाले चैपहिया वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। वहीं भीड़ बढ़ने पर सभी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। वाल्मीकि चैक ज्वालापुर से सर्राफा बाजार की तरफ जाने वाले चैपहिया वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। पुलिस अधीक्षक यातायात प्रदीप कुमार राय ने शहरवासियों से अपील की है कि वह त्योहारी सीजन के दौरान ट्रैफिक प्लान का पालन करें।
112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।
Comments
Post a Comment