हरिद्वार। भारतीय किसान यूनियन ने भाजपा को चेतावनी देते हुए कहा है कि जब तक किसान आंदोलन चल रहा है। तब तक भाजपा का कोई भी कार्यकर्ता किसानों के गांवों में दाखिल न हो। सोमवार को बहादराबाद टोल प्लाजा पर संयुक्त किसान मोर्चा के सैकड़ों किसानों ने एकत्रित होकर लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश में हुई घटना के विरोध में भाजपा केंद्र सरकार का पुतला दहन किया। उधर भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी ने टोल प्लाजा बहादराबाद पहुंचकर किसानों को अपना समर्थन दिया है। किसान यूनियन ने राष्ट्रपति के नाम बहादराबाद थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान बहादराबाद, दिनारपुर, डांडी, अलीपुर, इब्राहीमपुर, अहमदपुर, समेत कई गांव के किसान प्रदर्शन में शामिल थे। भाकियू जिलाध्यक्ष विजय शास्त्री ने कहा कि लखीमपुर खीरी में घटित घटना की किसान घोर निंदा करते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सिकंदर की सरकार है। किसानों के वोट से राज करने वाले नेताओं ने जिस तरह सत्ता के नशे में चूर होकर किसानों के ऊपर मंत्री के बेटे ने गाड़ी चढ़ाई। और निर्दोष किसानों की हत्या कर दी। उसके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाना चाहिए। आकली दल के जिलाध्यक्ष सुब्बा सिंह ढिल्लो ने कहा कि किसान यूनियन द्वारा मृतक आश्रितों के लिए एक-एक करोड़ रुपये व सरकारी नौकरी की मांग की है। कहा कि मंत्री के बेटे के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाए। इस दौरान रूपेश सिंह, अंकुर चैधरी, रवि कुमार, संजय चैधरी, सुखराम पाल सिंह, निशान सिंह, चमन लाल शर्मा,भूरा चैधरी, आजाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह, शिवकुमार, रोबिन गौतम आदि मौजूद थे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment