हरिद्वार। मेला अस्पताल में अब ऑक्सीजन की कमी या सिलेंडर देरी से पहुंचने की आशंका से मरीजों की जान आफत में नहीं आएगी। जल्द ही अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट शुरू होने वाला है। सीएमएस ने बताया कि 900 और 200 एमपीएल क्षमता के दो ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट मेला अस्पताल में लगाने का काम प्रगति पर है। बताया कि जल्द ही यह सुविधा मेला अस्पताल में आने वाले मरीजों को मिलनी शुरू हो जाएगी। कोरोना संक्रमण के दौरान कोरोना से संक्रमित मरीजों का ऑक्सीजन ग्राफ काफी नीचे पहुंच गया था। संक्रमण के दूसरे चरण में लोगों को ऑक्सीजन की किल्लत से दो-चार होना पड़ा था। इतना ही नहीं कोरोना संक्रमित बहुत से मरीजों को ऑक्सीजन की कमी के कारण अपनी जान से हाथ धोना पड़ा था। लेकिन केंद्र और राज्य की सरकारें कोरोना की तीसरी लहर को लेकर अलर्ट मोड़ पर आ चुकी है। हरिद्वार के मेला अस्पताल में भी ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट को लगाने के काम ने गति पकड़ ली है। सीएमएस डॉक्टर राजेश गुप्ता ने बताया कि मेला अस्पताल में 900 और 200 लीटर प्रति मिनट क्षमता के दो ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट लगाए जाने हैं। उन्होंने बताया कि मेला अस्पताल में लगने वाले इस ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट से आने वाले भविष्य में मरीजों एवं उनके तीमारदारों को काफी सहूलियत मिलेगी।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment