हरिद्वार। नगर निगम ने अब विभिन्न इलाकों से कूड़ा एकत्र करने के लिए सात स्थान चिह्नित किए हैं। इन्हीं स्थानों पर कूड़ा एकत्र कर तुरंत सराय स्थित कंपोस्ट प्लांट में निस्तारण के लिए भेजा जाएगा। अभी तक शहर के विभिन्न इलाकों से कूड़ा एकत्र कर आबादी क्षेत्र में ही डाल दिया जाता था। जिसमें शंकर आश्रम के समीप, ज्वालापुर में रेलवे स्टेशन के पास सड़क किनारे विभिन्न इलाकों से कूड़ा एकत्र कर डाला जाता है। इन स्थानों से कूड़ा वाहनों से कंपोस्ट प्लांट में निस्तारण के लिए पहुंचाया जाता है। नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती ने बताया कि जगह-जगह बने कूड़ा स्थानों को खत्म किया जा रहा है। बैरागी कैंप, पंतद्वीप मैदान, लक्सर रोड सहित सात स्थान चिह्नित किए गए हैं। इनमें भगत सिंह चैक के पास कूड़ा प्वाइंट का निर्माण पूरा कर लिया गया है। जबकि अन्य स्थानों पर कार्य चल रहा है। डोर-टू-डोर कूड़ा उठाने के बाद इन स्थानों पर ले जाया जाएगा। जहां से सराय स्थित कंपोस्ट प्लांट में निस्तारण के लिए भेजा जाएगा।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment