हरिद्वार। थाना कनखल क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में एक बुजुर्ग की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। कनखल थानाध्यक्ष दीपक कठैत ने बताया कि दुर्घटना करीब साढे बारह बजे के आस पास घटित हुई। बैरागी कैंप से वापस लौट रहे भगवती प्रसाद 61 वर्ष पुत्र राम नारायण निवासी ज्ञान लोक कालोनी कनखल की मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सड़क के पास खड़ी एक प्राइवेट बस में जा टकराई। घायल बुजुर्ग को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कई घंटों तक चले उपचार के बाद बुजुर्ग की मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुचकर प्राईवेट बस कब्जे में ले ली गई है। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। दूसरी ओर कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में रविवार देर शाम सब्जी लेने की बात कहकर घर से गए युवक का शव सोमवार सुबह रजवाहे में मिला। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह सामने आ सकेगी। क्षेत्र के गांव सराय का रहने वाला नितिन चैहान 35 वर्ष पुत्र प्रेमचंद सिडकुल की एक औद्योगिक इकाई में कार्यरत था। रविवार की शाम वह अपनी पत्नी से सब्जी लेकर आने की बात कहकर निकला था लेकिन देर रात तक वापस लौटकर नहीं आया। परिजनों ने उसे काफी तलाश किया लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका। परिजन अभी पुलिस को इस संबंध में सूचना देने की तैयारी कर रहे थे कि सुबह के वक्त उसका शव सराय गांव के पास रजवाहे में मिला। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को रजवाहे से बाहर निकलवाकर पोस्टमार्तम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। कोतवाली प्रभारी के अनुसार मामले की जांच की जा रही है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment