हरिद्वार। जीआरपी ने रेलवे स्टेशन कैंपस में घूमकर यात्रियों से ट्रेन का टिकट बनवाने के नाम पर ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्रतार कर लिया। बताया जाता है कि तीनों आरोपी बिहार के रहने वाले हैं। जीआरपी पुलिस के अनुसार आरोपियों के कब्जे से 18 हजार की नगदी बरामद की गई है। जीआरपी थानाध्यक्ष अनुज सिंह के अनुसार 29 सितंबर को यात्री मनीष पुत्र उमाशंकर निवासी गांव सम्साबाद अहिरोला जिला आजमगढ यूपी ने मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप था कि रेलवे स्टेशन कैंपस में उसे दो युवक मिले थे। जिन्होंने उसका टिकट का दावा करते हुए उसका एटीएम कार्ड ले लिया था। फिर वह मौके से फरार होने में कामयाब रहे थे। कुछ दिन बाद उसके अकाउंट से 25 हजार की नकदी निकाल ली गई थी। बताया कि यात्री के बताए हुलिए के आधार पर पुलिस टीम ने सूचना मिलने पर मनसा देवी अपर रोड मार्ग से तीन आरोपी दबोच लिए। पूछताछ में सामने आया कि वह यात्रियों से मेलजोल बढ़ाकर टिकट बनवाने के नाम पर रकम ऐंठकर फरार हो जाते थे। आरोपियों की पहचान मनद्र पुत्र जगरनाथ, रंजीत पुत्र रुपलाल महतो एवं चंदन पुत्र नंदकिशोर निवासीगण मदारीपुर कर्ण रामपुरहरि थाना मीनापुर जिला मुजफ्फरपुर बिहार के रूप में हुई है। जीआरपी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment