हरिद्वार। पथरी थाना क्षेत्र के कटारपुर स्थित राधिका इन्क्लेव कालोनी में एक परिवार के साथ बंधक बनाकर हुई लूटपाट की घटना के खुलासे के लिए पुलिस ने छह टीमें गठित की हैं। टीम घटना स्थल के नजदीक लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही। वहीं, मामले में कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है। बीते शुक्रवार को गांव कटारपुर स्थित कॉलोनी में नकाबपोश बदमाशों ने परिवार को बंधक बनाकर हथियारों के बल पर वारदात को अंजाम दिया था। बदमाश घर में रखी 70 हजार रुपये की नगदी व लाखों के जेवर लूटपाट कर भाग निकले। बदमाशों ने परिवार के तीनों सदस्यों को बंधक बनाकर मोबाइल को कब्जे में ले लिया था। मामले में पुलिस ने छह टीमों का गठन किया है। टीम लगातार बदमाशों की तलाश में संभावित ठिकानों व संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। कालोनी में घटी घटना के बाद वहां रहने वाले परिवार दहशत में हैं। एसओ पथरी रविंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस मामले में बहुत नजदीक है जल्द घटना का खुलासा होने की उम्मीद है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment