हरिद्वार। थाना सिडकुल पुलिस ने मोबाईल फोन छीनने फरार होने वाले एक झपटमार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से छीना गया मोबाईल फोन भी बरामद कर लिया है। सोमवार को जुबिलेंट कंपनी भगवानपुर निवासी पुष्पेंद्र सिंह ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ सिडकुल क्षेत्र में उनका मोबाईल फोन छीनने की रिपोर्ट दर्ज करायी थी। मामले की विवेचना कर रहे कोर्ट चैकी प्रभारी एसआई रघुवीर सिंह ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी सनी कुमार पुत्र नैन सिंह निवासी ग्राम रसूलपुर टोंगिया थाना बुग्गावाला जनपद हरिद्वार को महिन्द्रा चैक के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से छीना गया मोबाईल फोन कर लिया गया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में एसएसआई विक्रम धामी, चैकी इंचार्ज एसआई रघुवीर सिंह कांस्टेबल योगेंद्र पुंडीर शामिल रहे।
Comments
Post a Comment