Skip to main content

हड़ताल से जनसामान्य को नही होगी दिक्कतेे,पूरी वैकल्पिक योजना तैयार-जिलाधिकारी

 बिजली कर्मियों की हड़ताल के मददे्नजर जिला प्रशासन ने कमर कसी


हरिद्वार। बिजलीकर्मियों की 6अक्टूबर से संभावित हड़ताल से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। जिलाधिकारी ने चेतावनी दी है कि यदि कार्य में कोई बाधा पहुचाने का प्रयास करता है,तो उसके खिलाफ एनएसए के तहत कारवाई की जायेगी। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने सोमवार को भेल सभागार में ऊर्जा निगम के अधिकारी-कर्मचारियों के साथ बैठक की। जिलाधिकारी ने कहा कि जन-सामान्य को कोई दिक्कत न हो इसलिये जल व विद्युत आपूर्ति तथा स्वास्थ्य सेवाएं संचालित होती रहे। इसके जिला प्रशासन ने पूरी वैकल्पिक योजना तैयार कर ली है। विनय शंकर पाण्डेय ने बताया कि विद्युत के कुल 76 सब स्टेशन हैं। इन सभी पॉवर स्टेशनों के लिए अलग-अलग अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने कहा कि हड़ताल से निपटने के लिए निर्वाचन की तरह हमने इसकी पूरी तैयारी कर ली है। कहा कि सब स्टेशन ऑपरेटर की तैनाती की गई है। आईटीआई के डिप्लोमा होल्डर्स आदि बुलाए गए हैं। वेव कैमरे लगाए गए हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि नोडल व अन्य अधिकारियों की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि कंट्रोल रूम की स्थापना करते हुए रोटेशन के अनुसार कार्मिकों की ड्यूटी लगाना सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि वे तैनाती स्थल की रिपोर्ट कल शाम 7 बजे तक अपर जिलाधिकारी को देना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि यदि कार्य में कोई बाधा पहुंचाने की कोशिश करता है, तो उसके खिलाफ एनएसए के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी। बैठक में अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) पीएल शाह ने बताया कि सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संचालित करने के लिए नोडल अधिकारियों की तैनाती की गयी है। जिनमें उत्तम सिंह जिला सेवायोजन अधिकारी की टीम को गैंडीखाता सब स्टेशन की जिम्मेदारी सौंपी है। मंजू, अधिशासी अभियन्ता को भूपतवाला, लालजीवाला, गौरीशंकर, सुरेश कुमार तोमर, अधिशासी अभियन्ता, सिंचाई को इंडस्ट्रियल, मायापुर, बैरागी कैंप, कनखल-2, ललतारो, सतबीर सिंह, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को सब स्टेशन गोविन्दपुर, पुष्पेन्द्र सिंह चैहान, जिला विकास अधिकारी को पीपली एवं दो अन्य, श्री रमेश चंद्र त्रिपाठी, जिला पंचायत राज अधिकारी को खानपुर, सुरेंद्र सिंह पाल, जिला बचत अधिकारी को भट्टीपुर तथा पथरी, नरेंद्र सिंह यादव, मुख्य उद्यान अधिकारी को रोशनाबाद, सेक्टर-4, 5, 7 सब स्टेशन, मुख्य कृषि अधिकारी विजय को सेक्टर 8, 12, 5, सुनील डोभाल, जिला क्रीड़ा अधिकारी को ज्वालापुर, गुरुकुल कांगड़ी, आर्यनगर, शिवालिक नगर, केके अग्रवाल, जिला पूर्ति अधिकारी को इन्द्रलोक, ज्वालापुर-2, कड़च्छ, एके सिंह को सिड़कुल, पीएसी, बहादराबाद, सहदेवपुर, अजय गुप्ता, वरिष्ठ परियोजना अधिकारी उरेडा को टीपनगर, जगजीतपुर, नं 6, अनिल कुमार, सहायक निदेशक मत्स्य को सोलानीपुरम, ब्रह्मपुर, रामजी लाल, अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण को पिरान कलियर, धनौरी, पीएल नौटियाल, अधिशासी अभियंता को बहेड़की, देवभूमि, आरसी तिवारी, परियोजना निदेशक को झबरेड़ा, देव सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी को मखदूमपुर, काई, नारसन, मान सिंह, जिला सहायक निबंधक को मंगलौर, न्यू एवं ओल्ड़ सब स्टेशन, डा. योगेश भारद्वाज को लंढौरा, बुलदाना, शिशिर गुप्ता, रामनगर ओल्ड़ एवं न्यू, केवी नगर, संजय कुमार, कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी को केवी हिमालयन, लाटरदेवा, जीएस तड़ियाल, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी को भगवानपुर सब स्टेशन, मनवीर सिंह राणा, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी को बुग्गावाला एवं डांडा जलालपुर, पीयूष आर्य, सहायक निदेशक डेयरी को पुहाना, वरद जोशी, जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी को रायपुर, चुड़ियाला, भलस्वागाज,भरत राम, लघु सिंचाई को केवी रुड़की, मंगलौर, विनोद कुमार को केवी लक्सर, थीथकी, चंद्रकांत भट्ट, सहायक नगर आयुक्त को पिरान कलियर सब स्टेशन, भगवानपुर चुड़ियाला, पूरण सिंह तोमर, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को बेगमपुर, वर्द्धमान, आईटी-2, सीमा नौटियाल, जिला पर्यटन अधिकारी की टीम को केवी सिड़कुल, ज्वालापुर, केवी भूपतवाला की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. योगेंद्र सिंह रावत, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बीर सिंह बुदियाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एसके झा, एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय, एसडीएम पूरण सिंह राणा, संजय कुमार टम्टा मुख्य अभियन्ता सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।


Comments

Popular posts from this blog

ऋषिकेश मेयर सहित तीन नेताओं को पार्टी ने थमाया नोटिस

 हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।

गौ गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया

  हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है।  महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...

धूमधाम से गंगा जी मे प्रवाहित होगा पवित्र जोत,होगा दुग्धाभिषेक -डॉ0नागपाल

 112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से  मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से  मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को ...