हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर पुलिस ने नामचीन नेताओं के साथ फोटो खिंचवा कर बेरोजगार युवाओं से ठगी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्रतार कर लिया। आरोप है कि वह खुद सचिवालय में बाबू बताकर बेरोजगारों को गिरोह के सरगना सौरभ कौशिक उर्फ कछुआ तक ले जाता था। रानीपुर कोतवाल कुंदन सिंह राणा के अनुसार टिबड़ी निवासी दुर्गा प्रसाद ने कोतवाली नगर देहरादून में पिछले साल जून माह में एक मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें उसका कहना था कि कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग दिल्ली में क्लर्क की नौकरी लगवाने के नाम पर उससे सौरभ कौशिक निवासी दिल्ली व मनोज, सोमेश पंत और दीपक ने दो लाख रुपये लिए हैं। नौकरी भी नहीं लगवाई और पैसे मांगने पर जान से मारने की धमकी दी है। बाद में लाकडाउन का हवाला देते हुए पीड़ित ने देहरादून के बजाय हरिद्वार की रानीपुर कोतवाली से जांच व कार्रवाई कराने की गुहार अधिकारियों से लगाई। मुकदमा रानीपुर कोतवाली ट्रांसफर होने पर पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए कई बार दबिश दी। चार दिन पहले एक टीम ने दिल्ली जाकर दबिश देते हुए सौरभ कौशिक उर्फ कछुआ को गिरफ्तार कर लिया था। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि दूसरे आरोपित दीपक ममगांई निवासी ग्राम चुणखेत थाना पैठाणी जनपद पौड़ी गढवाल को गिरफ्तार कर कर लिया गया है। दीपक खुद को सचिवालय मे बाबू बताकर भोले भाले बेरोजगार युवाओं को यह विश्वास दिलवाता था कि वह गृह मंत्रालय में कार्यरत सौरभ कौशिक से बात कर दिल्ली में उनकी सरकारी नौकरी लगवा देगा।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment