हरिद्वार। बुधवार को पितृ विसजनी अमावस्या के मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्वालुओं द्वारा गंगा स्नान करने की संभावना को देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से सीमित यातायात प्लान की घोषणा की गई है। पुलिस के अनुसार बुधवार सुबह 4 बजे से लागू होने वाला यातायात प्लान स्नान की समाप्ति तक लागू रहेगा। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस ने बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की है। यातायात पुलिस की ओर से शहर के अंदरूनी मार्गों पर जाम से बचने को भी यातायात प्लान लागू किया है। ज्ञात रहे कि पितृ विसर्जनी अमावस्या के दिन बड़े पैमाने पर लोग पितृ विसर्जन करने के लिए हरिद्वार पहुंचते हैं। इस दौरान आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों से लोग ट्रैक्टर ट्रालियों में सवार होकर हरिद्वार आते हैं। यात्रियों की भारी भीड़ होने की संभावना को देखते हुए पुलिस की ओर से जारी प्लान के अनुसार दिल्ली, मेरठ मुज्जफरनगर की ओर से हरिद्वार आने वाले ट्रैक्टर ट्राली व बस ऋषिकुल मैदान में पार्क होंगे। छोटे वाहनों कार व जीप हरिराम इंटर कालेज मैदान, गड्ढा पार्किंग, रोडीबेलवाला व पंतद्वीप पार्किंग में पार्क किए जाएंगे। बिजनौर और नजीबाबाद की ओर से आने वाले ट्रैक्टर ट्राली व बस बैरागी कैंप पार्किंग मैदान में पार्क होंगे। देहरादून-ऋषिकेश की ओर से आने वाले ट्रैक्टर ट्राली और बसें जयराम मोड़ कट से टर्न कराकर पंतद्वीप पार्किंग में खड़ी की जाएंगी। तुलसी चैक से देवपुरा चैक के मध्य किसी भी प्रकार का वाहन प्रतिबंधित रहेगा। शंकराचार्य चैक से तुलसी चैक की ओर लोकल पब्लिक वाहनों को छोड़कर बाहरी राज्यों के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। शिवमूर्ति चैक अंदर से ऑटो, विक्रम, ई रिक्शा वाहन तुलसी चैक की ओर प्रतिबंधित रहेंगे। चंडीचैक ललतारो पुल से वाल्मीकि चैक की ओर लोकल पब्लिक वाहनों को छोड़कर सभी बाहरी राज्यों के वाहन प्रतिबंध रहेंगे ।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment