हरिद्वार। शुक्रवार को होने वाले दशहरा पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने पूरी तरह से चाक चैबंद इंतजाम किए हैं। इस बार पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के साथ कोरोना संक्रमण को देखते हुए मास्क पहनने के लिए भी आयोजकों संग मिलकर आमजन को जागरूक करती नजर आएगी। इस वर्ष दशहरा पर्व पर हरिद्वार जिले में 23 जगहों पर रावण, मेघनाद एवं कुंभकरण के पुतले फूंके जाएंगे। शहर में चमगादड़ टापू, दूधाधारी चैक के पास, भेल के सेक्टर एक, तीन एवं चार, कनखल में कृष्णानगर कालोनी, दक्ष मंदिर कैंपस, जियापोता, जमालपुर, ज्वालापुर में पुल जटवाड़ा, लाल मंदिर के पास, रेलवे अंडरपास के नजदीक के पास पुतले फूंके जाएंगे। पर्व को सम्पन्न् कराने के लिए थाने कोतवाली के अलावा पीएसी की भी तैनाती की जाएगी। पुलिस महकमे की कोशिश रहेगी कि मौके पर अधिक संख्या में भीड़ एकत्र न हो, जिससे की कोरोना संक्रमण को लेकर जारी गाइडलाइन का पालन हो सके। मंच से भी कोरोना संक्रमण की गाइडलाइन का पालन करने के लिए आमजन को जागरूक किया जाता रहेगा। एसएसपी डॉ योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधीनस्थों को चैकस रहने के निर्देश दिए गए हैं। कोरोना संक्रमण को देखते हुए आमजन को उचित दूरी का पालन करने के साथ साथ मास्क लगाने के लिए भी पुलिसकर्मी जागरूक करेंगे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment