हरिद्वार। देहरादून-लक्सर रेल सैक्शन मार्ग पर ट्रैफिक ब्लॉक के चलते देहरादून और ऋषिकेश से चलने वाली पांच ट्रेनों को हरिद्वार से चलाया जाएगा। जिनमें तीन ट्रेनें बुधवार से चलेंगी, जबकि दो ट्रेनें मंगलवार को हरिद्वार से चलाई गई। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार के अनुसार लक्सर-देहरादून सेक्शन पर रोड अंडरब्रिज कार्य के लिए ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया है। ट्रैफिक ब्लॉक के चलते मंगलवार को रेलगाड़ी संख्या 09031 अहमदाबाद-योगनगरी ऋषिकेश स्पेशल ट्रेन हरिद्वार तक ही चलाई गई। जबकि बुधवार को ट्रेन संख्या 09032 योगनगरी ऋषिकेश-अहमदाबाद स्पेशल हरिद्वार से चलेगी। मंगलवार को रेलगाड़ी संख्या 04229 प्रयागराज संगम-योगनगरी ऋषिकेश हरिद्वार स्टेशन तक ही आई। बुधवार को यही रेलगाड़ी संख्या 04230 योगनगरी ऋषिकेश-प्रयागराज संगम स्पेशल यहीं से यात्रियों को लेकर रवाना होगी। इनके अलावा काठगोदाम से देहरादून के बीच चलने वाली नैनी जनशताब्दी, नई दिल्ली देहरादून शताब्दी, अमृतसर से देहरादून के बीच चलने वाली लाहौरी एक्सप्रेस ट्रेन बुधवार को हरिद्वार से ही रवाना होंगी।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment