हरिद्वार। थाना कनखल क्षेत्रान्गर्त एक युवती ने वन विभाग के एक कर्मचारी पर जबरन शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया है। कोर्ट के आदेश पर थाना कनखल में ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। क्षेत्र के गांव जगजीतपुर क्षेत्र की रहने वाली युवती ने कोर्ट में दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसके पिता पिता अक्सर बीमार रहते हैं। उसने कुछ समय पहले बीमार पिता का इलाज कराने के लिए वन विभाग में तैनात कर्मचारी पवन चैधरी से ब्याज पर कुछ पैसे लिए थे। जिसकी एवज में उसने अपनी स्कूटी की आरसी और चेक सौंपा था। आरोप है कि पैसे लौटा देने के बाद भी आरोपी लगातार उसे परेशान करता रहा। आरोप है कि वनकर्मी पवन चैधरी उसके मोबाइल पर अश्लील वीडियो भेज रहा है और अश्लील बात करते हुए शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बना रहा है। कोर्ट के आदेश पर कनखल पुलिस ने आरोपी वनकर्मी के खिलाफ प्रभावी धाराओ में मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसओ प्रशिक्षु सीओ ओसीन जोशी ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment