हरिद्वार। पूर्व शहर व्यापार मंडल अध्यक्ष राकेश मल्होत्रा के पुत्र ने अपनी पत्नी, सास, पत्नी के दोस्त एवं उसके दोस्त पर आरोप लगाते हुए कोतवाली ज्वालापुर में मुकदमा दर्ज कराया है। अंदेशा जताया है कि उसकी हत्या भी कराई जा सकती है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। रेल चैकी के सामने मल्होत्रा शूज पैलेस के स्वामी अंशुम मल्होत्रा पुत्र राकेश मल्होत्रा ने एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय को दी शिकायत में बताया कि उसका विवाह मुस्कान वालिया पुत्री अरुण कुमार वालिया निवासी मकान नंबर 820 टाइप सेक्टर तीन भेल से पिछले साल हुआ था। आरोप है कि इस वर्ष फरवरी माह में उसकी पत्नी अपने पूर्व ब्वॉयफ्रेंड गौरव वर्मा निवासी ज्वालापुर के साथ रहने लग गई। कई बार प्रयास करने पर पत्नी ने वापस आने से इंकार कर दिया। आरोप है कि डराया धमकाया कि संपर्क करने पर वह उसकी हत्या करवा देगी और मोबाइल फोन पर धमकियां देना शुरू कर दी। आरोप है कि 19 तारीख को उसके मोबाइल पर दो दफा फोन कॉल कर हत्या की धमकी देकर डराया गया। आरोप है कि पुलिस ने शिकायत पर 24 तारीख को मुस्कान, उसके ब्वॉयफ्रेंड गौरव, प्रभात एवं सास अनुराधा वालिया को रेल चैकी बुलाया, जहां इन सभी ने गाली गलौच करते हुए हत्या की धमकी दी। एसपी सिटी के निर्देश पर कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने इस संबंध में प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्जकर लिया है। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी चंद्रचंद्राकर नैथानी के अनुसार मामले मे आरोपियों की तलाश कर रहे हैं।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment