हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर महिला सफाईकर्मी से दुष्कर्म के प्रयास के आरोप में ठेकेदार एवं उसके सहयोगी के खिलाफ प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी चंदचंद्राकर नैथानी के अनुसार मामले में पीड़िता महिला सफाईकर्मी ने कोर्ट को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह एक समविश्वविद्यालय में सफाईकर्मी के पद पर कार्यरत थी। पूर्व में उसका पति सफाईकर्मी थी, जिसकी मौत के बाद वह नौकरी कर रही थी। आरोप है कि सफाई कार्य के ठेकेदार अंकुश मिश्रा निवासी शिवालिक नगर एवं सफाई का कार्य देखने वाले उसके सहयोगी विशाल निवासी वाल्मीकि बस्ती ने मई माह में उसे कार्य करते हुए जबरन दबोचकर दुष्कर्म करना चाहा। आरोप है कि उसे जातिसूचक शब्दकर भी प्रताड़ित किया जाता रहा है। कोतवाली प्रभारी चंद्रचंद्राकर के अनुसार इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment