हरिद्वार। पथरी थाना क्षेत्र के गांव कटारपुर स्थित लक्सर हरिद्वार मार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर से साइकिल सवार की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार बीती रात लगभग 12 बजे पुलिस लक्सर हरिद्वार मार्ग पर गश्त कर रही थी। गश्त के दौरान पुलिस की नजर सड़क किनारे पड़े एक व्यक्ति पर पड़ी। पुलिस ने व्यक्ति के नजदीक जाकर देखा तो वह बेहोशी की हालत में था। उसके नजदीक ही व्यक्ति की टूटी साईकिल भी पड़ी थी। पुलिस ने व्यक्ति को आनन-फानन में जिला अस्पताल भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। व्यक्ति की जेब से मिले आधार कार्ड से उसकी शिनाख्त यूसुफ 55 वर्ष पुत्र हनीफ निवासी घिस्सुपुरा के रूप में हुई है। मृतक के भाई जाहिद हसन का कहना है कि यूसुफ सब्जी बेचने का कार्य करता था और वह सब्जी बेचकर हरिद्वार से घर लौट रहा था। उसे किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी है। फेरुपुर चैकी प्रभारी चरण सिंह चैहान ने बताया फिलहाल जांच में सामने आया है कि साईकिल सवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पायेगा।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment