हरिद्वार। श्री अखण्ड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने पंचपुरी में बेरोकटोक हो रही स्मैक, चरस, गांजा व शराब की बिक्री पर पूर्ण रूप से रोक लगाने की मांग की है। प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से अपील करते हुए पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि उत्तराखण्ड देवों की तपस्थली है। राज्य की मान मर्यादाओं को ध्यान में रखते हुए राज्य के जनपदों में हो रही मादक पदार्थो के कारोबार पर नकेल लगाने के लिए सबंधित थाना क्षेत्रांतर्गत पुलिस के आला अधिकारियों को नशे के अवैध कारोबार को लेकर सचेत किया जाए। जिससे युवा पीढ़ी के जीवन को बर्बाद होने से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि धर्मनगरी हरिद्वार के युवा राजीव बस्ती, भीमगोड़ा, हरिपुर कलां, बैरागी कैंप, हरकी पैड़ी, खन्ना नगर, ब्रह्मपुरी के अलावा उपनगरी ज्वालापुर के विभिन्न क्षेत्रों में स्मैक कारोबारी धड़ल्ले से नशे के कारोबार को संचालित कर रहे हैं। ऐसे कारोबारियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। पंडित अधीर कौशिक ने सामाजिक संगठनों एवं परिवारों से भी अपील करते हुए कहा कि जागरूक होकर अपनी युवा पीढ़ी को बचाने में सक्रिय भूमिका निभायें। श्री अखण्ड परशुराम अखाड़ा लगातार नशे के प्रति लोगों को जागरूक करने काम कर रहा है। उन्होंने प्रदेश के डीजीपी से भी अपील करते हुए कहा कि राज्य की युवा पीढ़ी को बचाना है तो रणनीति के तहत पुलिस को कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए जाएं। ऐसे सफेदपोश लोगों के चेहरे भी सामने लाएं जो कि परदे के पीछे से नशे के कारोबार को संरक्षण देने का काम कर रहे हैं। संत समाज को भी आगे आकर नशे के खिलाफ आंदोलन चलाना चाहिए।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment