हरिद्वार। नगर कोतवाली क्षेत्रान्गर्त सोमवार को सप्तऋषि क्षेत्र में देव संस्कृति विवि का एक पूर्व छात्र गंगा में बह गया। एसडीआरएफ एवं जल पुलिस ने पूर्व छात्र की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन उसका कुछ अता पता नहीं चल सका। घटना सोमवार सुबह ठोकर नंबर सत्रह की है। जानकारी के अनुसार यूपी के सेक्टर पांच फेज 35 वैशाली गाजियाबाद निवासी मयंक शर्मा 28 वर्ष पुत्र सतीश कुमार ने कुछ माह पूर्व ही देवसंस्कृतिविवि से पढ़ाई की थी। वह पिछले करीब दो माह से संस्था में समयदान दे रहा था। सोमवार को वह अपने पिता के साथ गंगा घाट पर तर्पण करने गया था। इसी दौरान मछलियों को आट खिलाते हुए संतुलन बिगड़ने के कारण वह गंगा में जा गिरा। देखते ही देखते वह गंगा के बहाव की चपेट में आ गया। पिता के शोर मचाने पर गोताखोर सक्रिय हुए, लेकिन तब तक वह डूब चुका था। घटना की सूचना मिलने पर सप्तऋषि चैकी पुलिस मौके पर पहुंच गई। एसडीआरएफ एवं जल पुलिस को मौके पर बुलाकर युवक की तलाश गंगा में की गई, लेकिन उसका कोई सुराग न लग सका। कोतवाली प्रभारी राकेंद्र कठैत के अनुसार लापता युवक की तलाश कर रहे है। वही शांतिकुंज के स्वंय सेवक भी शौकिया गोताखोर को लेकर युवक की तलाश में जुटे हुए थे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment