हरिद्वार। पुलिस की ओर से चलाये जा रहे ऑपरेशन स्माइल अभियान के तहत सोमवार को हरकी पैड़ी क्षेत्र में हरियाणा और बिहार के दो किशोर घूमते हुए मिले। मानव तस्करी निरोधक दस्ते ने दोनों किशोरों को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश करते हुए बाल गृह में शिफ्ट करा दिया है। गौरतलब है कि डीजीपी अशोक कुमार के निर्देश पर जिले में ऑपरेशन स्माइल चलाया जा रहा है। सोमवार को हरकी पैड़ी क्षेत्र के सुभाष घाट पर दो बालक लावारिस अवस्था में घूमते हुए मिले। बालकों को विश्वास में लेकर बातचीत की गई। पहले बालक ने अपना नाम संजीव 15 वर्ष पुत्र दिनेश गुप्ता निवासी ग्राम सप्लाई वाटर पार्क सैनी पब्लिक स्कूल के पास थाना संसद जिला रोहतक हरियाणा बताया। बताया कि वह पहले भी कई बार बिना बताए घर से जा चुका है। वह करीब तीन माह पूर्व यहां आया था। दूसरे बालक ने अपना नाम एहसान 16 वर्ष पुत्र इसाक निवासी ग्राम लोधा बाड़ी थाना 13 गज बहादुरगंज जिला किशनगंज बिहार बताया। बताया कि वह काफी समय से हरिद्वार में ही रह रहा है और छह माह पूर्व ही यहां आया था। सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि दोनों किशोरों के परिजन से संपर्क साधने का प्रयास कर रहे है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment