हरिद्वार। नगर पालिका शिवालिकनगर के कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। राजीव शर्मा ने गांधी और शास्त्री की जयंती के अवसर पर समस्त सफाई मित्रों वंदना, सीमा, विशाल, राजा, अनिकेत, जय नाथ आदि को अमृत सम्मान से सम्मानित किया। साथ ही कोरोना काल में समाज के लिए उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले सभासद गणों ,कार्यकर्ताओं व नगर के अन्य नागरिकों को कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित किया। राजीव शर्मा ने उपस्थित सभी को मतदाता व स्वच्छता की शपथ दिलवाई और सभी से आग्रह किया कि सभी लोग स्वच्छता में अपना सहयोग करें। इस अवसर पर नगर पालिका अधिशासी अधिकारी चंद्रशेखर शर्मा, सभासद पंकज चैहान, हरिओम चैहान, बबीता देवी व रीना तोमर, भाजपा मंडल महामंत्री कैलाश भंडारी, अंशुल शर्मा, चेयरमैन प्रतिनिधि दीपक नौटियाल, अवधेश राय, अशोक शर्मा, दीपक चैहान ,अमित भट्ट, नवीन भट्ट, अजय अरोड़ा, राजेश बालियान, सौरभ सक्सेना, विशाल सिंह, सोनू सैनी ,विकास गुर्जर ,रोहित चैहान, रितिक तिवारी, इस्तकार अली नगर पालिका कर्मचारी व क्षेत्रवासी आदि शामिल रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment