हरिद्वार। ऋषिकुल चैक के पास रोडवेज बस की चपेट में आने से एक होटल के कर्मचारी की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है। पुलिस के अनुसार ऋषिकुल चैक के निकट जब कनखल निवासी महीपाल (32) बाइक से आ रहा था। इसी दौरान अचानक काशीपुर रुद्रपुर जा रही हरिद्वार डीपो की बस के हाईवे की ओर मुड़ने के दौरान बाइक चपेट में आ गई। बस की चपेट में आने से बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर कनखल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया। जबकि बस को कब्जे में ले लिया गया। बताया जाता है कि मृतक एक स्थानीय होटल में कार्यरत बताया जा रहा है। कनखल थानाध्यक्ष दीपक कठैत के अनुसार मौके पर पहुची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस मामले में फिलहाल किसी ओर से शिकायत नहीं दी गई है।दुर्घटना के दौरान तिरंगा यात्रा में शामिल होने जा रहे आम आदमी पार्टी के नेता कर्नल कोठियाल और नरेश शर्मा ने अपनी गाड़ी को रुकवाया। पुलिस के पहुंचने के बाद शव को ले जाने तक दोनों नेता मौके पर ही डटे रहे। उन्होंने घटना पर दुख भी व्यक्त किया।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment