हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्रान्गर्त घोसियान मौहल्ले में रास्ते पर रेत डालने को लेकर हुई मारपीट में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मारपीट होने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया। जहां से उनकी हालत को देखते हुए एम्स रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने हमला करने वाले पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जाता है कि मारपीट का मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। ज्वालापुर पुलिस के अनुसार नईम निवासी मोहल्ला घोसियान के घर के पास उसके पड़ोसी मेहरबान ने रेत डाल रखा था। जिसके चलते घर में आने-जाने में परेशानी हो रही थी। तीन अक्तूबर को नईम के भाई अब्दुल सलाम ने जैसे ही रेत हटाने के लिए उन्हें कहा तो उन्होंने रेत नहीं हटाई। इसके बाद पांच अक्तूबर की दोपहर करीब 12 बजे अब्दुल सलाम घर से बाहर आया तो पहले से ही हमला करने की फिराक में बैठे मेहरबान, सोनू, शादाब, आरिफ और सत्तार ने लाठी डंडों, सरिये से उन पर हमला बोल दिया। विवाद के दौरान शोर शराबे की आवाज सुन दूसरा भाई अब्दुल रहीम और भतीजा अब्दुल शमी भी आ गए। हमलावरों ने इन पर लाठी, डंडों से हमला कर दिया। आरोप है कि महिला जुलैखा, गुलजारी के साथ भी मारपीट की गई। मारपीट में अब्दुल सलाम के हाथ की हड्डी टूट गई। जबकि सिर और पूरे शरीर में भी कई जगह चोटे लगी हैं। अब्दुल शमी के सिर और शरीर पर गंभीर चोट आई है। दोनों की हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने दोनों को ऋषिकेश एम्स रेफर कर दिया। कोतवाली प्रभारी के अनुसार आरोपी मेहरबान, सोनू, शादाब, आरिफ, सत्तार के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment