हरिद्वार। शारदीय नवरात्रि के आठवें दिन पंचपुरी के विभिन्न क्षेत्रों में पूरे श्रद्वा एवं उत्साह के साथ माता महागौरी की उपासना के साथ-साथ लोगों ने अपने अपने घरों में कन्याओं का पूजन उनसे आर्शीवाद लिया। लोगों ने इस मौके पर कन्याओं को विशेष उपहार भी दिए गए।इसके साथ ही बड़ी संख्या में लोगों ने नवरात्रा के दौरान रखे गये उपवास का समापन भी किया। बुधवार को शारदीय नवरात्रा के आठवे दिन अष्टमी के मौके पर पूरे श्रद्वा एवं धार्मिक उत्साह के साथ लोगों ने अपने अपने घरों में कन्याओं का पूजन कराया। दूसरी ओर बड़ी संख्या में लोगों ने अष्टमी के मौके पर लोगों ने विभिन्न शक्तिपीठों में जाकर पूजा अर्चना कर सुख-समृद्वि की कामना की। अष्टमी के मौके पर अधिष्ठात्री देवी मायादेवी,मंशादेवी,चण्डी देवी,दक्ष महादेव मन्दिर सहित विभिन्न मन्दिरों में श्रद्वालुओं की भारी भीड़ सायकाल तक लगी रही। लोगों ने पूरे श्रद्वा भाव से कन्याओं का पूजन भी घरों में किया। कई आश्रमों में भी पूजन किया गया। कल गुरुवार को नवमीं का पूजन किया जायेगा।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment