हरिद्वार। शिवालिक नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने पालिका की ओर से नगर क्षेत्र में 17 नए निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया। इस अवसर पर राजीव शर्मा ने कहा कि सीमित संसाधनों के बावजूद नगर पालिका क्षेत्र के विकास, सौंदर्यीकरण व स्वच्छता के लिए कटिबद्ध एवं समर्पित है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से उनके 20 वर्ष के संवैधानिक व गौरवशाली कार्यकाल के पूरे होने पर सात अक्तूबर तक पूरे नगर पालिका क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया गया है। बताया कि टिहरी विस्थापित कॉलोनी की गली नंबर ए-5 की नाली व सीसी सड़क निर्माण, राम मंदिर के पास नाली, सीसी सड़क, देवनगर में मोबाइल टावर तक नाली और सीसी सड़क का कार्य, टंकनाथ के मकान से धर्मेंद्र के मकान की ओर नाली का निर्माण एवं रामेश्वरी देवी के मकान से चिराग चैहान के मकान की ओर नाली निर्माण आदि कार्य शुरू करा दिए गए हैं। इस दौरान अधिशासी अधिकारी चंद्रशेखर शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment