हरिद्वार। भारत वैभव फाउंडेशन की ओर से कोरोना मृतकों की आत्मशांति के लिए हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। भारतमाता पुरम स्थित पुरूषार्थ आश्रम में आयोजित हवन यज्ञ के उपरांत सधु संतों को भोजन प्रसाद वितरित करने के साथ अंग वस्त्र भेंट किए गए। इस अवसर पर उपस्थित संतजनों व श्रद्धालु भक्तों को संबोधित करते हुए पुरूषार्थ आश्रम के अधिष्ठाता निरंजन स्वामी महाराज ने कहा कि कोरोना के चलते लाखो लोग भूख,प्यास से संतप्त होकर असमय काल का ग्रास बन गए। उन सभी लोगो की परलौकिक यात्रा को निष्कंटक बनाने के उद्देश्य से भारत वैभव फाउंडेशन की और से लगातार धार्मिक अनुष्ठान किए जा रहे हैं। इसके अलावा फाउंडेशन के प्रमुख वैभव शर्मा के संयोजन में कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए अभियान भी निरंतर चलाया गया। जिससे जरूरमंद गरीब लोगों को सहारा मिला। वैभव शर्मा ने कहा कि कोरोना कालखंड मे विगत 18 माह में भारत समेत समूचे विश्व में लाखो लोग असमय मृत्यु को प्राप्त हुए हैं। गंगा मैया व ईश्वर से प्रार्थना है कि उन समस्त निर्दोष जनों की आत्मिक शान्ति व अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करे। कोरोना में जिन लोगो ने अपने स्वजनो, प्रियजनो को खोया है वे भावनात्मक रुप से टूट चुके है। ऐसे अभूतपूर्व संकट एवं संक्रमण काल में हम सभी का नैतिक व सामाजिक दायित्व बनता है कि समन्वय, सहकार व सामंजस्य के साथ आपस में मिलजुल कर रहें। इस अवसर पर चेतना शर्मा, दीपक मिश्रा, बिंदु गोस्वामी, रवि कुमार, आशुतोष मिश्रा, शशिभूषण ठाकुर, हिरंजन ठाकुर आदि मौजूद रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment