हरिद्वार। गांजा रखने के आरोपी की जमानत याचिका विशेष न्यायाधीश एनडीपीएस एक्ट, तृतीय अपर सत्र न्यायाधीश संजीव कुमार ने खारिज कर दी है।शासकीय अधिवक्ता कुशलपाल सिंह चैहान ने बताया कि 29 अगस्त 2021 को ज्वालापुर कोतवाली मैं तैनात उप निरीक्षक खेमेंद्र गंगवार अपनी पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में शांति व्यवस्था के लिए ड्यूटी पर थे। तभी मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवक दिखाई दिए। दोनों को रोककर पूछताछ की गई। पूछताछ के बाद तलाशी लेने पर आरोपी सोमपाल पुत्र रामगोपाल निवासी ग्राम ढक्का थाना नौशब सादात जिला अमरोहा यूपी व उसके साथी भुवनेश उर्फ सानू के कब्जे से 15 किलो 226 ग्राम गांजा बरामद हुआ था। पुलिस ने दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। मामले की सुनवाई के बाद विशेष न्यायाधीश संजीव कुमार ने आरोपी सोमपाल की जमानत खारिज कर दी है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment