हरिद्वार। आम आदमी पार्टी की तिरंगा यात्रा रविवार को रानीपुर विधानसभा क्षेत्र में कर्नल अजय कोठियाल के नेतृत्व में पुल जटवाड़ा ज्वालापुर से सुबह 10 बजे शुरू हुई। सुभाष नगर, सेक्टर 3,4,टिहरी विस्थापित, शिवालिक नगर, रामधाम, रावली महदूद, नवोदय नगर, हेतमपुर, आनेकी, औरंगाबाद होते हुए रामलीला ग्राउंड तक स्कूटर बाइक रैली निकाली गई। अंत में खालटीरा रामलीला मैदान में कर्नल (रिटायर) अजय कोठियाल ने जनसभा को सम्बोधित किया। कोठियाल ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड को हम सब ने मिलकर बचाना है। दोनों पार्टियों से प्रदेश की जनता त्रस्त है। इस बार जनता बदलाव चाहती है। इस यात्रा के माध्यम से पूरे प्रदेश की जनता और रानीपुर क्षेत्र की जनता को यह विश्वास दिलाना है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने जनता के लिए काम करके दिखाया। अच्छे स्कूल अस्पताल बिजली पानी सुविधाएं मुहैया कराई। देवभूमि उत्तराखंड की जनता को यह सब कुछ मिलेगा, लेकिन इसके लिए आप सभी को आम आदमी पार्टी की सरकार बनानी होगी। इस दौरान दिल्ली से दो बार के विधायक प्रवीण देशमुख, उत्तराखंड सह प्रभारी राजीव चैधरी भी उपस्थित रहे। प्रशांत राय ने भी सभी से अपील की कि हम सब को अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिये लिए वोट देना है ओर ये मौका हमें खोना नहीं है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment